मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo yatra के साथ मोबाइल लाइब्रेरी आकर्षण का केंद्र, इसमें देश के प्रख्यात नेताओं के जीवनी पर आधारित पुस्तकें - कांग्रेस नेत्री अवनी बंसल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) के साथ एक सचल पुस्तकालय स्थापित (Mobile library in Bharat Jodo Yatra) किया गया है. इसमें राजनीति, इतिहास और प्रख्यात नेताओं के जीवन जैसे विषयों पर किताबें शामिल हैं. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय कानूनी सहायता समन्वयक अवनी बंसल बताती हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने खाली समय में पढ़ने के इच्छुक लोगों को एक अवसर देने के लिए लगभग 1 हजार पुस्तकों के संग्रह वाली (Library collection of 1000 books) लाइब्रेरी है.

Mobile library Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
Bharat Jodo yatra के साथ मोबाइल लाइब्रेरी आकर्षण का केंद्र

By

Published : Dec 1, 2022, 3:24 PM IST

उज्जैन।कांग्रेस नेत्री अवनी बंसल ने बताया कि हालांकि पुस्तकालय चालू है, लेकिन मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. यात्रा के बाद कांग्रेस देशभर में 500 भारत जोड़ो पुस्तकालयों की स्थापना करेगी. लाइब्रेरी में राजनीति, इतिहास, आध्यात्मिकता, महान नेताओं की कथा और आत्मकथा जैसे विषयों पर किताबें शामिल हैं. पुस्तकालय की सामने की दीवार में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर है और साइड पैनल पर भी इंदिरा गांधी के साथ ही राजीव गांधी की तस्वीर लगाई गई है.

ऐसी है लाइब्रेरी :बंसल ने कहा कि पाठकों की सुविधा के लिए किताबों की अलमारियों के पास छोटे टेबल के साथ दो सेट सोफे भी रखे गए हैं. पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के जीवन को समर्पित पुस्तकों को भी इसमें प्रमुख स्थान दिया गया है. सोफे के पीछे का पैनल "सफलता और असफलता दोनों बड़े पैमाने पर आदत का परिणाम है" जैसे संदेश प्रदर्शित करता है और "एक ऐसा जीवन जीओ जो महान और बहुत से लोग एक ही वर्ष में 80 बार जीते हैं जैसे संदेश हैं. बंसल ने बताया कि ये लाइब्रेरी यात्रा में शामिल 17 प्रतिभागियों की एक टीम द्वारा स्थापित की गई है.

Rahul Vs Modi Worship मोदी, महाकाल और राहुल की धर्मयात्रा, हिन्दुत्व के रास्ते सत्ता का संघर्ष, देखें दिलचस्प तस्वीरें

मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस लाइब्रेरी स्थापित करेगी :कांग्रेस ने राज्य मुख्यालय में पुस्तकालय स्थापित करने का भी निर्णय लिया है. शुरुआत मध्य प्रदेश से की जाएगी, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस विचार की सराहना की और राज्य पार्टी कार्यालय में एक समर्पित पुस्तकालय स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है. कांग्रेस के पदाधिकारी पीयूष बबेले ने दावा किया कि पार्टी का किताबों से विशेष संबंध है और 500 भारत जोड़ो पुस्तकालय खोलने का निर्णय देश में 500 विश्वविद्यालय खोलने जैसा है. (पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details