उज्जैन। लोकसभा चुनाव में कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. शहर में अब मोबाइल कवर पर भी पीएम मोदी की दीवानगी दिख रही है. दुकानों पर पीएम मोदी की फोटो वाले कवर से दुकानें सजी हैं. लोग इन मोबाइल कवर्स को खरीद रहे हैं, जिससे उनकी डिमांड भी बढ़ रही है.
गजब की दीवानगी, पीएम मोदी की तस्वीर वाले मोबाइल कवर को खरीदने लग रही भीड़ - मोबाइल कवर
चुनावी मौसम में पीएम मोदी की फोटो वाले मोबाइल कवर की डिमांड काफी बढ़ गई है. लगातार लोग इन्हें खरीदने के लिए दुकानों के चक्कर काट रहे हैं.
मोबाइल मार्केट मालीपुरा में अलग-अलग मोबाइल विक्रेताओं की दुकान पर नरेंद्र मोदी की फोटो छपे हुए अलग-अलग मॉडल के मोबाइल कवर बिकने के लिए आए हैं. किसी पर 'मैं भी चौकीदार' तो किसी पर 'नमो' तो लिखा हुआ है. चुनावी मौसम में इन मोबाइल कवर की डिमांड काफी बढ़ गई है. लगातार लोग इन्हें खरीदने के लिए दुकानों के चक्कर काट रहे हैं.
यही वजह है कि विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों पर मोबाइल कवर का स्टॉक कर लिया है. ग्राहक सिर्फ मोदी के नाम के छपे हुए कवर ही मांग रहे हैं. एक दुकानदार से जब पूछा गया कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता के छपे हुए कवर की डिमांड है या नहीं, जिसके जवाब में उसने कहा कि कंपनी से जो कवर आ रहे हैं, वह सिर्फ नरेंद्र मोदी के ही आ रहे हैं.