उज्जैन।जिले के घट्टिया विधानसभा के उपार्जन केंद्र से लगातार किसानों की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसके बाद किसानों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए विधायक रामलाल मालवीय ने किसानों की समस्याओं को सुना, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम पुरषोत्तम कुमार से बातचीत कर किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही.
किसानों की शिकायत के बाद उपार्जन केंद्र पहुंचे विधायक, एसडीएम से की बात - उज्जैन में गेहूं की तुलाई नहीं
घट्टिया विधानसभा के उपार्जन केंद्रों से लगातार किसानों की शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही.
किसानों को उपार्जन केंद्रों में किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए विधायक रामलाल मालवीय खुद उपार्जन केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. वहीं विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीएम से किसानों की समस्या का निराकरण करने की बात कही, साथ ही जिन किसानों के पहले मैसेज आए हैं उनकी गेहूं की तुलाई के लिए कहा.
सरकार ने गेहूं की तुलाई की आखिरी तारीख 31 मई रखी थी. जिसपर विधायक ने कहा कि गेहूं सभी के लिए जाएंगे और इसकी तारीख को भी आगे बढ़ाया जाएगा.