उज्जैन। लॉकडाउन में छूट मिलते ही जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में उज्जैन जिले के घटिया विधायक रामलाल मालवीय ने स्थानी बैंक ऑफ इंडिया शाखा घटिया और ग्राम पंचायत में जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के बाहर नगद राशि निकालने के लिए लाइन में खड़े ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना.
लॉकडाउन में छूट के बाद नेता हुए सक्रिय, घटिया विधायक ने सुनी लोगों की समस्या
देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के बीच लॉकडाउन में छूट मिलते ही जनप्रतिनिधि भी अपनी क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में उज्जैन जिले के घटिया विधायक रामलाल मालवीय ने स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा घटिया और ग्राम पंचायत में जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनी.
दरअसल, करीब ढाई महीने के बाद लॉकडाउन में छूट मिली है, जिसके बाद अब जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उज्जैन क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय ने भी स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा घटिया और ग्राम पंचायत में जनसंवाद कर लोगों की समस्या सुनकर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया तो वहीं बैंक ऑफ इंडिया के बाहर नगदी राशि निकालने के लिए लाइन में खड़े ग्रामीणों से भी उनकी समस्याओं की जानकारी ली. जनता से मुलाकात बाद बैंक के मैनेजर घनश्याम परमार से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्या हल करने के निर्देश दिए.
विधायक ने ग्राम पंचायतों में भी आम नागरिकों और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनने के बाद जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय शांतिधाम घटिया में पेवर ब्लॉक लगाने के लिए विधायक मालवीय को ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंप कर पांच लाख की राशि स्वीकृत करने की मांग की, जिसके बाद विधायक मालवीय ने तुरंत राशि स्वीकृत कर काम शुरू करने की बात कही, इस दौरान मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दरबार सिंह रूणजी, जनपद सीईओ रविकांत उईके, कांग्रेस आईटी व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव दिपांशु जैन सहित कई लोग मौजूद रहे.