उज्जैन। लॉकडाउन के बीच कांग्रेस विधायक महेश परमार द्वारा किसानों की समस्या को लेकर उज्जैन से पैदल यात्रा निकालने की बात कही गई थी. 13 मई 2020 को अन्य साथियों के साथ मिलकर महाकाल मंदिर से यात्रा की शुरुआत की गई. हालांकि भोपाल यात्रा के लिए ई-पास प्राप्त किया गया था, जिसके आधार पर उन्हें गाड़ी से यात्रा करनी थी, लेकिन पैदल यात्रा की गई. इस दौरान ना तो लॉकडाउन का पालन किया गया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर ध्यान दिया गया. इतनी बड़ी लापरवाही के बाद प्रशासन ने धारा-144 सहित कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर विधायक महेश परमार, जावरा विधायक मनोज चावला सहित सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर भेरूगढ़ जेल भेजा गया.
पैदल यात्रा कर रहे कांग्रेस विधायक ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, मामला दर्ज - जावरा विधायक मनोज चावला
किसानों की समस्या को लेकर महाकाल मंदिर से पैदल यात्रा निकालना तराना और जावरा विधायक को भारी पड़ गया, जिसके बाद प्रशासन ने विधायक सहित कार्यकर्ताओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया.
विधायकों और कार्यकर्ताओं को महाकाल मंदिर पर रोका गया, लेकिन विधायक मंदिर के सामने धरने पर बैठ गए और आगे यात्रा करने की मांग करने लगे, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई. जहां पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से परेशान है और वहीं जिला भी आज कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रहा है. हालांकि पिछले 8 दिनों में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के कारण शहर में संक्रमण की स्थिति सुधार की ओर अग्रसर है. ऐसे समय में विधायक और उनके सहयोगी द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के राजनीति यात्रा प्रारंभ की गई.