मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में कार्तिक मेले की भरी भीड़ में बदमाशों ने युवक के सीने में चाकू घोंपा, मौके पर ही हुई मौत - छेड़छाड़ पर बढ़ा था विवाद

अपने परिवार की युवती से छेड़छाड़ करने पर युवक को कुछ बदमाशों ने चाकू घोंपकर मार डाला. बदमाशों ने सीधे सीने में चाकू घोंपा था, जो दिल पर लगा. जिससे उसका हार्ट पंचर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर लगे सीसीटीवी खंगालने पर वह बंद मिले. परिवारवाले पुलिस महकमे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. (Miscreants stab a young man)

miscreants stab a young man
उज्जैन में कार्तिक मेले की भरी भीड़ में बदमाशों ने युवक के सीने में चाकू घोंपा

By

Published : Dec 7, 2022, 2:05 PM IST

उज्जैन: शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत बीती रात शिप्रा नदी किनारे विगत करीब 1 माह से आयोजित कार्तिक मेले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ बदमाश एक युवक पर कॉल बन टूट पड़े. बदमाशों ने चाकू घोंप उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय थाना महाकाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. (Miscreants stab a young man in the chest)

Gwalior में युवक की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या, जाने क्या थी पूरी वारदात

छेड़छाड़ पर बढ़ा था विवादः दरअसल पूरा विवाद मेले में नाव वाले झूले पर हुआ था. जहां आगर निवासी मृतक दीपू की बहन के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की जिसका दीपू ने विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने दीपू के सीने में चाकू घोंप दिया और फरार हो गए. इस पूरे मामले में जिम्मेवारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि हजारों की भीड़ में मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं था. मौके पर लगे सीसीटीवी भी सिर्फ नाम के हैं क्योंकि घटना के बाद सीसीटीवी खंगाले तो अधिकतर बंद ही मिले थे. ऐसे में आमजन की सुरक्षा को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.(controversy increased over molestation)

सीधे दिल में घुसा चाकूः थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि आगर जिले की मास्टर कॉलोनी निवासी दीपू पिता लखन जादम उज्जैन के बुधवारिया क्षेत्र में रहने वाली उसकी मौसी कांताबाई के यहां जन्मदिन के आयोजन में शामिल होने आया था. रात को परिवार के 15 से 20 लोग कार्तिक मेला देखने पहुंचे थे. जहां पर नाव वाले झूले पर कुछ असामजिक तत्वों ने परिवार की एक युवती पर कमेट्स करते हुए छेड़छाड़ की. जिसे लेकर विवाद हुआ. परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, कार्तिक मेला की पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी संबंधित परिवार को रिपोर्ट लिखाने का कहकर वहां से लेकर आ गए थे. इस बीच दीपू वहां अकेला रह गया था, जिसे छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने घेर लिया व उसके सीने पर चाकू से वार किया. चाकू दिल में लगा जिससे उसका हार्ट पंचर होने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. (knife straight in the hear)

ABOUT THE AUTHOR

...view details