उज्जैन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके अनुयायी और नाथ संप्रदाय के कई संत अब उनकी स्वास्थ्य कामना के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ कर रहे हैं, जो कि नौ दिन तक चलेगा.
भैरवगढ़ मार्ग स्थित मां बगलामुखी मंदिर के पीर योगी रामनाथ ने बताया कि तिल्ली, खड़ी लाल मिर्च, नमक, नींबू, सरसों तेल और अनाज से यज्ञ किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ की मंगल कामना के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है.
मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ सीएम नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं
भैरवगढ़ क्षेत्र में पीर योगी रामनाथ सहित दक्षिण से आए संत और उनके कुछ अनुयायी सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य कामना के लिए यज्ञ कर रहे हैं. इस यज्ञ में कई क्विंटल खड़ी लाल मिर्ची का भी उपयोग किया जा रहा है. नौ दिन तक रात को चलने वाले इस यज्ञ का उद्देश्य योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य कामना के अलावा जन कल्याण भी है. बता दें कि, सीएम योगी नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं.
मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ क्या है इस यज्ञ की मान्यता ?मां बगलामुखी मंदिर की स्थापना नाथ संप्रदाय के पीर रामनाथ ने की है. यहां पर दूर-दूर से कई श्रद्धालु आते हैं. शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक समस्याओं को लेकर मां बगलामुखी के दरबार में अनुष्ठान यज्ञ कराते है. इसमें लाल खड़ी मिर्ची, सफेद तिल, राई, खड़ी सरसों, हवन सामग्री, सरसों का तेल, शुद्ध घी सामग्री मिलाई जाती है, जिससे समस्याओं का निवारण होता है. मंत्री तुलसी सिलावट पंहुचे मां बगलामुखी मंदिर, विधि-विधान से पूजा कर किया हवन
इस यज्ञ को रात 8 बजे से शुरू किया जाता है, जो रात 11 बजे तक चलता है. चार घंटे चलने वाले इस यज्ञ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उनके स्वास्थ्य कामना के लिए पूजन-अर्चन मां बगलामुखी के सामने की जा रही है और उनकी स्वास्थ्य कामना के लिए लगातार यज्ञ किया जा रहा है यह जग 9 दिन तक चलता रहेगा इस यज्ञ का उद्देश्य सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ विश्व में कोरोना इन महामारी से छुटकारा मिले इसके लिए भी कामना की जा रही है. इसी यज्ञ को रोग निवारण के लिए भी किया जाता है हालांकि आपको बता दें कोरोना से स्वास्थ्य कामना और जन कल्याण के उद्देश्य किए जा रहे ।