मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, जांच में जुटी पुलिस - pregnant

उज्जैन के देवास गेट थाना में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म पीड़िता बड़वानी जिले की है और मजदूरी करने महाराष्ट्र के मालेगांव गई थी. जहां आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, और उसे जान से मारने की धमकी दी. उज्जैन आई पीड़िता को हिंदू जागरण मंच ने मदद देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Minor raped, pregnant, police engaged in investigation
नाबालिग से दुष्कर्म, हुई गर्भवती,जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 1, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:05 PM IST

उज्जैन।उज्जैन में 15 साल की नाबालिग युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और गर्भवती होने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. इस सनसनीखेज मामले के साममे आने के बाद हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता आरोपी को पकड़कर थाने ले आए. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पूरा मामला बड़वानी के पास रहने वाली एक नाबालिग बच्ची से जुड़ा है.

नाबालिग से दुष्कर्म

वह मजदूरी करने मालेगांव गई थी जहां औरैया यूपी के माहीद नाम के शख्स ने दोस्ती कर उसका बलात्कार किया. इसके बाद इस नाबालिग के साथ पुणे में भी बारी-बारी से 2 अन्य लोगों ने रेप की घटना को अंजाम दिया. युवती के गर्भवती होने के बाद उसे बस में बैठाकर उज्जैन के लिए रवाना कर दिया. यहां युवती ने एक दिव्यांग बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी माहीद को दिल्ली से बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यहां देवास गेट पुलिस ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा में रखा है.

  • नाबालिग का सनसनीखेज आरोप

15 वर्षीय नाबालिग युवती ने माहिद के साथ-साथ गिरोह में शामिल कमल और ख़ुर्शीद के नाम पुलिस को बताए हैं और कहा कि यह तीनों दिल्ली से गैंग चलाते थे. छोटे-छोटे बच्चों को भी पकड़कर उनके साथ मारपीट किया करते थे और उनके हाथ-पांव काटने की धमकी देते थे. माहीद ने उसे पुणे, मालेगांव, औरैया और दिल्ली में रखा और कई बार उसके साथ यौन शोषण किया.

बिहार से शादी रचाने के लिए एक लाख में खरीदी गई नाबालिग ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला

  • ऐसे खुला पूरा मामला

नाबालिग के गर्भवती होने के बाद माहीद ने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए एक बस में बिठा दिया और उज्जैन में रहने वाली युवती की बहन के पास भेज दिया. यहां उसकी बहन ने गर्भवती होने के चलते 15 वर्षीय किशोरी को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया. जिस बेड पर युवती भर्ती थी वहीं पास ही के बेड पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की परिचित भी थी. उसको नाबालिक ने अपनी आपबीती बताई. मंच के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को विश्वास में लेकर माहीद से संपर्क किया गया. उसे उज्जैन बुलाया, यहां उसके आते ही पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पूरा मामला बड़वानी समेत अन्य शहरों का है लिहाजा इसे जीरो पर FIR कायम कर बड़वानी भेजा जा सकता है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details