उज्जैन। जिले के गांव खेड़ावदा में दो दिन पूर्व 13 वर्षीय बच्ची की अर्धनग्न अवस्था में घर की दूसरी मंजिल पर बोरों के बीच ढंकी मिली लाश के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी फरियादी के घर में पहले मजदूरी करता था. उसे घर के हरेक कोने के बारे में व घर के सदस्यों के बाहर आने- जाने के वक़्त के बारे में जानकारी थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी सुबह 7:30 बजे घर के सामने चाय की दुकान पर बैठ गया. जैसे ही परिवार के लोग सुबह 8:30 बजे बाहर गए तो वह चोरी के इरादे से घर में घुस गया. जब उसका सामने घर मे अकेली नाबालिग बच्ची से हुआ तो दोनों के बीच संघर्ष हुआ. इसी दौरान आरोपी ने लड़की से रेप किया और फिर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी का होगा डीएनए टेस्ट :पुलिस का कहना है कि नाबालिग के साथ यौन शोषण की भी आशंका है. पीएम रिपोर्ट में इसकी पुष्ट हुई है. आरोपी का कहना है कि उसने रेप नहीं किया है पर पुलिस अब उस डीएनए कराएगी. इसके बाद क्लियर हो पाएगा कि नाबालिक युवती के साथ रेप हुआ या नहीं. पुलिस आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमांड मांगेगी. पुलिस ने बताया कि गांव खेड़ावदा में 9वीं कक्षा की 13 वर्षीय बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को देर शाम परिजनों से मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की. इतने में देर शाम परिवार के लोगों से पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची की लाश अर्धनग्न अवस्था में घर के ऊपर दूसरी मंजिल पर बोरों के बीच ढंकी पड़ी मिली है.