उज्जैन। एक नाबालिग लड़की ने अपने माता-पिता और दादा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर माकड़ोन थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग ने एसपी से शिकायत की है कि उसके परिजन 2 लाख में उसे बेचने की कोशिश में हैं. अपने आरोप में उसने ये भी कहा है कि शादी कराने का उसपर दबाव बनाया जा रहा है और इसे लेकर मारपीट किए जाने की भी बात कही है. अब उज्जैन एसपी ने माकड़ोंन टीआई को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पिता से है जान का खतरा!
नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को पिता, मामा और अजय मेरा मुंह और हाथ बांधकर उठाकर जबरन गराड़ा ले गए. मौका देख कर बमुशिकल से वहां से निकलकर मैंने अपनी जान बचाई है. पीड़िता ने जान का खतरा होने की बात करते हुए अपने पिता-मामा सहित सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लड़की का कहना है कि माकड़ोन थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसे एसपी कार्यालय में आकर आवेदन देना पड़ा.
एमपी में भी पेगासस कांड! जानें विधायक डागा के सनसनीखेज खुलासे पर क्यों मचा हडकंप
दादी के साथ रहना चाहती है नाबालिग
पीड़ित लड़की अपने माता-पिता और अन्य परिजनों से डर कर दादी के साथ माकड़ोन में रह रही है. लड़की को डर है कि उसके परिवार वाले उसकी शादी जबरन किसी ओर से कर देंगे. एसपी को दिए आवेदन में नाबालिग ने कहा है कि वो अपनी दादी के साथ रहना चाहती है. इधर लड़की के पिता ने भी आगर थाने में बेटी के खिलाफ घर से भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले को लेकर उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि एक शिकयत नाबालिग लड़की से मिली है. लड़की नाबालिग है और उसके पिता शादी करना चाहते हैं, लेकिन लड़की शादी नहीं करना चाहती है. माकड़ोन थाने के टीआई को आदेश दे दिए गए हैं कि लड़की के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाए. लड़की नाबालिग है इसलिए उसकी शादी नहीं होने दी जाएगी.
(Minor accuses parents of selling in ujjain)