मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र के बजट में महाकाल मंदिर को 75 करोड़ की राशि - मंत्री मोहन यादव सिंधिया का आभार

सरकार के आम बजट में महाकालेश्वर मंदिर के निर्माण के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत किए जाने पर सिंधिया ने जहां ट्वीट कर पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया, वहीं उनके समर्थकों ने सिंधिया को धन्यवाद दिया.

Mahakala
महाकाल

By

Published : Feb 3, 2021, 6:37 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:51 AM IST

उज्जैन। भारत सरकार के आम बजट में महाकालेश्वर मंदिर के विकास व अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा रही है. कहा जा रहा है कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर भारत सरकार द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है, क्योंकि उज्जैन से सिंधिया परिवार का बरसों पुराना नाता रहा है. इसलिए उन्होंने विशेष रूचि लेते हुए महाकालेश्वर मंदिर के विकास के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर राशि की मांग की थी. केंद्र सरकार द्वारा राशि स्वीकृत किए जाने के बाद जल संसाधन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने फोन पर चर्चा कर सिंधिया का आभार व्यक्त किया.

सांसद ज्योतिराज सिंधिया की मांग को आम बजट में सम्मिलित कर 75 करोड़ की राशि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा स्वीकृत की गई है. इस राशि से मालवा अंचल, उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों के सभी जनप्रतिनिधियों में खुशी है. इस राशि से महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों के विकास को और अधिक गति मिलेगी. इस राशि के स्वीकृत होने पर मालवा क्षेत्र की ओर से मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसीराम सिलावट और मंत्री महोदय ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से फोन पर चर्चा की और राशि को स्वीकृत करने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जताया आभार

सिंधिया ने ट्वीट किया, मेरे अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर, मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़ पर केंद्रीय पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड़ों का उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा स्वीकृत की गई है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details