मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने की जनता से अपील: कोरोना की गाइडलाइन का करें पालन - कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

मंत्री थावरचंद गेहलोत ने जनता से वीडियो जारी कर, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

Minister Thawarchand Gehlot
मंत्री थावरचंद गेहलोत

By

Published : Oct 8, 2020, 5:35 PM IST

उज्जैन। प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज और आने वाले त्योहारों को देखते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आम जनता से अपील की है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए जनता से कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए जारी की गई, गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है.

मंत्री थावरचंद गेहलोत

मंत्री थावरचंद गेहलोत ने जनता से अपील की है, कि दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए इस बीमारी से बचा जा सकता है. मास्क लगाना, दो गज कि दूरी और भीड़ से दूर रहने के साथ-सथ बार-बार हाथ धोते रहना, अपनी दिनचर्या में शामिल कर इस बीमारी से हम बचे रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी को बताया 'नशेड़ी', कहा: प्रदेश के कल्याण के लिए मामा का सीएम रहना जरुरी

जानें प्रदेश में कोरोना के आंकड़ें-

  • अब तक प्रदेश में टोटल 1,40,307कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
  • इनमें से120267 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर को लौट चुके हैं.
  • फिलहाल प्रदेश में 17522 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है,
  • जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 2,518 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details