उज्जैन। प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज और आने वाले त्योहारों को देखते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आम जनता से अपील की है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए जनता से कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए जारी की गई, गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है.
मंत्री थावरचंद गेहलोत ने जनता से अपील की है, कि दिशा-निर्देशों के पालन करते हुए इस बीमारी से बचा जा सकता है. मास्क लगाना, दो गज कि दूरी और भीड़ से दूर रहने के साथ-सथ बार-बार हाथ धोते रहना, अपनी दिनचर्या में शामिल कर इस बीमारी से हम बचे रह सकते हैं.