उज्जैन। बीजेपी जिला इकाई ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का सम्मान किया. बीजेपी की जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गहलोत को साल श्रीफल भेंट की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने आने वाली नवीन जनहित योजना के बारे में जानकारी दी.
उज्जैन: बीजेपी जिला इकाई ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का किया सम्मान
बीजेपी जिला इकाई ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का सम्मान किया. इस दौरान केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने आने वाली नवीन जनहित योजना के बारे में जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हर 6 साल में भाजपा का सदस्यता अभियान कराया जाता है, जिसमें अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा जाता है. इस बार यह अभियान श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई से देशभर में शुरु होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे 1965 से लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं. जनता की सेवा के लिए उन्हें जो भी दायित्व दिया गया उन्होंने उसे पूरी जिम्मेदारी से पूरा किया है. जनता की सेवा के लिए पद की आवश्यकता नहीं होती है. पार्टी ने जब उन्हें मौका दिया उसका उन्होंने पूरा उपयोग किया है.