मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में बनेगी सुसज्जित लाइब्रेरी, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया भूमि पूजन - उज्जैन में बनेगी सुसज्जित लाइब्रेरी

उज्जैन में जनसहयोग से किताबों का मंदिर बनने जा रहा है. इस लाइब्रेरी के लिए आज शहर में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भूमि पूजन किया. बता दें, ये लाइब्रेरी 60 लाख रुपए की लागत से बनेगी, जिसमें 30 लाख रुपए विधायक निधि से मंत्री मोहन यादव देंगे, वहीं 30 लाख रुपए जन सहयोग से जोड़े गए हैं.

Minister of Higher Education Mohan Yadav
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव

By

Published : Sep 28, 2020, 2:54 PM IST

उज्जैन।जिले की सबसे बड़ी और सुसज्जित लाइब्रेरी के लिए आज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दशहरा मैदान में भूमि पूजन किया. ये लाइब्रेरी 60 लाख रुपए की लागत से तैयार होगी. इस लाइब्रेरी के भूमि पूजन के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ETV भारत से खास बात की. ETV भारत से बातचीत के दौरान मंत्री मोहन यादव ने बताया कि, लाइब्रेरी को बहुत अच्छा बनाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. इसमें और फंड की जरूरत होगी, तो अपने पास से फंड मंजूर करेंगे. उन्होंने कहा कि, शहर में एक अच्छी लाइब्रेरी की कमी थी, जिसके कारण कई लोग अच्छी किताबें पढ़ने से वंचित रह जाते थे. प्रदेश की सबसे अच्छी लाइब्रेरी उज्जैन में बने, इसके लिए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 30 लाख रुपए की राशि को मंजूर किया है. वहीं लाइब्रेरी के लिए मंत्री मोहन यादव ने अपनी विधायक निधि से 30 लाख रुपए दिए हैं.

लाइब्रेरी का भूमिपूजन

लोगों से की गुजारिश

ETV भारत से बातचीत के जरिए मंत्री मोहन यादव ने जिले के उन तमाम लोगों से गुजारिश की है कि, जिनके पास किताबों का संग्रहालय है, वे अपनी किताबें यहां लाकर दें, ताकि उनकी किताबों को भी लाइब्रेरी में आकर लोग पढ़ सकें.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से खास बात

उपचुनाव में मोहन यादव ने किया बीजेपी की जीत का दावा

मोहन यादव ने लाइब्रेरी के लिए भूमि पूजन किया और करीब तीन महीने में लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बिल्डिंग को बना कर तैयार करने की बात कही है. वहीं प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, सभी 28 सीटों पर बीजेपी बाजी मारेगी और चुनाव जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details