मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले का मंत्री मोहन यादव ने किया स्वागत

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले का उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, 'ये तो हम सब का सौभाग्य है कि, भगवान श्रीराम से जुड़े में मामले में सभी आरोपी बरी कर दिए गए'.

Minister Mohan Yadav
मंत्री मोहन यादव

By

Published : Sep 30, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 5:13 PM IST

उज्जैन। 28 साल बाद आए बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. देशभर से इस फैसले पर अलग- अलग प्रतिक्रिया आ रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, 'सच की जीत हुई है'. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया, तो अब कुछ बचता नहीं है. यादव ने कहा कि, इस फैसला दो समुदायों के बीचकी खाई को खत्म करेगा.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव

मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को बाबरी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि, सरकार आएगी- जाएगी लेकिन झूठे प्रकरण नहीं बनने चाहिए. सभी को पता है कि, जब ढ़ाचा तोड़ा जा रहा था तब वे लोग शामिल नहीं थे, सिर्फ लोगों को समझाने के लिए वहां मौजूद थे. लेकिन उन पर झूठे प्रकरण बनाए गए, आज सत्य की जीत हुई है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details