उज्जैन। देशभर में गुरुवार को मकर संक्राति पर्व की धूम देखने को मिली. पर्व के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मां शिप्रा के तट पर पहुंचे और मां की पूजा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह के विवादित बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है. लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर बुधवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं, तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है..?
व्यक्तिगत रुप से फोन पर बात करूंगा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि मैं मान के चलता हूं कि ये गैर जिम्मेदाराना बयान है. इसके लिए मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात भी करूंगा. हमारे लिए माता-बहनों की इज्जत करना सभी पार्टी के लोगों के लिए, पूरे देश का धर्म है. अगर हम उनके बारे इस तरह से बात करते हैं तो ये उचित नहीं है.
बता दें, CM शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने की बात कही है. जिस पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं, तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है..? जब लड़कियों की शादी की उम्र पहले से 18 साल तय है, तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है..?