उज्जैन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की. पीएम मोदी ने देश के नौ करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने छह राज्यों के किसानों से वर्चुअल संवाद भी किया. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. वहीं मध्य प्रदेश शासन की ओर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इसका लाभ उठाएं. किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सभी संकल्पित हैं.
दरअसल, अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ करोड़ से ज्यादा किसानों को संबोधित कर उनके खातों में दो हजार की किसान सम्मान निधि किस्त सीधे खाते में ट्रांसफर की, जो की कुल 18000 करोड़ की राशि है. वहीं प्रधानमंत्री ने 6 राज्यों के किसानों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने किसानों से खेतीबाड़ी से संबंधित अनुभव के बारे में पूछा. हर साल प्रधानमंत्री 6 हजार की राशि की तीन किस्तों में किसानों के खाते में जमा करेंगे, जिसकी ये दूसरी किस्त जारी की गई.