उज्जैन।दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने के बाद उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि मालवा-निमाड़ समेत प्रदेश भर में कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इन विधायकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसका अभी खुलासा करना ठीक नहीं. इन विधायकों को कांग्रेस में मान-सम्मान नहीं मिल रहा है, इसलिए वे बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.
खरीद फरोख्त के आरोपों को नकारा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है. उनकी जमीन खिसक रही है. कांग्रेस अपने लोगों का विश्वास जीतने में फेल हुई है. हताशा के कारण वह ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं रखती. मंत्री और विधायक जैसा पद छोड़ने के लिए बहुत बड़ा कलेजा चाहिए. कांग्रेस से आ रहे विधायकों की संख्या बताना ठीक नहीं, समय के साथ सबका जवाब मिल जाएगा.