मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहन यादव ने बीजेपी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम को किया संबोधित - मंत्री मोहन यादव

उज्जैन में तीन दिवसीय बीजेपी मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Minister Mohan Yadav
मंत्री मोहन यादव

By

Published : Dec 12, 2020, 11:06 PM IST

उज्जैन। शहर में आयोजित तीन दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसमें दक्षिण विधानसभा के केशव नगर मंडल के सभी पदाधिकारियों समेत बीजेपी शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मंत्री ने सभी बीजेपी की विचारधारा से परिचित कराया. समर्थकों को पंचनिष्ठा का पाठ भी पढ़ाया.

मंत्री मोहन यादव

हाल ही में प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी जिला स्तर पर जगह-जगह तीन दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इन कार्यक्रमों में चुनिंदा नेता संबोधन देने आते हैं. पार्टी की विचार धारा के विस्तार के लिए प्रदेश में 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक 1059 मंडलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे. जिनके दो मुख्य उद्देश्य हैं, एक तो बीजेपी की विचार धारा को सिंधिया समर्थकों को सीखना और दूसरा चुनाव प्रबंधन के गुर सीखना.

शिविर में क्या सिखाया गया ?

शिविर में पार्टी की रीति-नीति, चुनाव प्रबंधन, मीडिया, सोशल मीडिया का उपयोग जैसे कई मुद्दों पर प्रक्षिक्षण दिया गया. इस दौरान कार्यकर्तओं ने बीजेपी के गठन, उसकी पृष्ठभूमि और उद्देश्य को बताया. साथ ही दीन दयाल उपाध्याय की विचार धारा को निचले स्तर तक कैसे पहुंचाया जाए, यह भी कार्यकर्ताओं को सिखाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details