उज्जैन। आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बुधवार को उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने पत्नी संग 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जल्द सबके सामने आएगा कि सरकार मध्यप्रदेश में क्या कर रही है.
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पत्नी संग किए बाबा महाकल के दर्शन, कहा- पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
उज्जैन में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पत्नी संग बाबा महाकाल के दर्शन किए. वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
मंत्री तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे. पत्नी संग बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मंत्री उज्जैन के सिद्ध वट शिप्रा घाट पहुंचे. उसके बाद मंगलनाथ मंदिर में भी मंत्री महादेव की पूजा-अर्चना की. देव दर्शन के बाद स्थानीय परिचितों से मिल कर मंत्री भोपाल के लिए रवाना हुए.
मंत्री सिसोदिया ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि शासन की ओर से पूरी तैयारी है. जब भी आदेश होगा पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. साथ ही प्रदेश को मिलने वाली सौगातों के सवाल पर बोले कि जल्द ही आप सबके सामने आएगा, कि पंचायत ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश में क्या कर रहा है.