उज्जैन। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में उज्जैन संसदीय सीट पर बीजेपी के किले को ढहाने के लिए कांग्रेस के कई नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. मंत्री जयवर्धन सिंह लगातार दो दिन से अलग-अलग वर्गों को साधने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आज वे उज्जैन की कृषि उपज मंडी पहुंचे. उन्होंने आलोट का भी दौरा किया और लोगों से बातचीत की. आलोट उज्जैन लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने उज्जैन में डाला डेरा, कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल के समर्थन में मांगे वोट
लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. उज्जैन संसदीय सीट पर भी आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. मंत्री जयवर्धन सिंह भी उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय के समर्थन में लगातार प्रचार करने में जुटे हैं.
उज्जैन संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय को जिताने के लिए कांग्रेस नेता सभी हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महाकाल के दर्शन कर रोड शो किया था. दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तराना में आमसभा को संबोधित किया था. वहीं लगातार तीसरे दिन मंत्री जयवर्धन सिंह ने जनसंपर्क किया. जयवर्धन ने उज्जैन की कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक ली. उसके बाद फ्रीगंज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.