मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन पहुंचे सहकारी मंत्री गोविन्द सिंह, RSS को बताया राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन

शुक्रवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह उज्जैन पहुंचें, जहां उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. साथ ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने RSS पर निशाना साधा और उसे राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन बताया है.

Cooperative Minister Govind Singh reached Ujjain
उज्जैन पहुंचे सहकारी मंत्री गोविन्द सिंह

By

Published : Feb 7, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 8:19 PM IST

उज्जैन।प्रदेश के सहकारी मंत्री गोविन्द सिंह शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्होंने सहकारिता अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सोसायटियों के कब्जे किये हुए मकान और प्लाट पुनः वापस लेने के आदेश दिए. इसी के साथ मंत्री ने IIFA अवॉर्ड पर कहा की प्रदेश का सौभाग्य है कि IIFA प्रदेश में हो रहा हैं. वहीं RSS पर भी मंत्री ने निशाना साधा और कहा की ये राष्ट्रीय षड्यंत्र कारी संगठन है.

उज्जैन पहुंचे सहकारी मंत्री गोविन्द सिंह
वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि प्रदेश में IIFA अवॉर्ड हो रहा है वो प्रदेश का सौभाग्य है. फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार इंदौर से उज्जैन भी आएंगे और यहां आकर फिल्म बनाने के लिए जगह देखेंगे. इसी के चलते उज्जैन को रोजगार भी मिलेगा.वही दूसरी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि ये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नहीं है. राष्ट्रीय षड्यंत्र कारी सोसायटी है, जो षडयंत्र करती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हिटलर के पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी है.
Last Updated : Feb 7, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details