उज्जैन। मानपुरा में दिव्यांगों के लिये सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग बनना शुरू हो गये हैं, जिसका जायजा लेने के लिये केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत मानपुरा पहुंचे. उन्होंने यहां चल रहे कार्य पर संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि एलिम्को इकाई में कार्य प्रगति पर है.
दिव्यांगों के लिए कृत्रिम उपकरण होंगे सस्ते, केंद्रीय मंत्री गहलोत ने किया ऐलान - manpura
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि एलिम्को की हमारी अपनी संस्था है. इसलिए समय-समय पर इसका जायजा लेना जरूरी है. इसलिए शॉट नोटिस और शॉट विजिट पर मैं उज्जैन पहुंचा हूं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे एलिम्को में काम संतोषजनक और अच्छा महसूस हुआ. बाकी जो छोटी-मोटी जरूरते हैं, उसकी पूर्ति का प्रयास करेंगे.
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि एलिम्को की हमारी अपनी संस्था है. इसलिए समय-समय पर इसका जायजा लेना जरूरी है. इसलिए शॉट नोटिस और शॉट विजिट पर मैं उज्जैन पहुंचा हूं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे एलिम्को में काम संतोषजनक और अच्छा महसूस हुआ. बाकी जो छोटी-मोटी जरूरते हैं, उसकी पूर्ति का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि सहायक कृत्रिम अंग इकाई स्थापित होने से प्रदेश और आसपास के प्रदेशों में कृत्रिम अंग आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. उज्जैन में इसका सफल संचालन गर्व की बात है.
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इकाई की क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि इस इकाई के जरिए निर्धन वर्ग के दिव्यांगों के लिये उच्च गुणवत्ता वाले सहायक उपकरण कम कीमत में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं