मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह - बाबा महाकाल के दर्शन

साल 2020 के अंतिम दिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के साथ कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की है.

minister-bhupendra-singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Dec 31, 2020, 10:44 PM IST

उज्जैन। साल की अंतिम दिनों में हजारों श्रद्धालु बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस साल भी बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हर कोई बाबा से कोरोना से मुक्ति और आने वाले साल में सुख-समृद्धि की कामना के लिए शीश झुकाने पहुंच रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी बाबा के दर पर परिवार सहित पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल के सामने शीश झुकाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के साथ कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की.

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं. साथ ही प्रार्थना की है कि जिस तरह की परेशानियों का सामना देश-प्रदेश को करना पड़ा है. देश ने कोरोना वायरस का सामना किया है. आने वाले साल मंगलमय हो. महामारी से सबको मुक्ति मिले. जन सामान्य व्यवस्थित हो और सुचारू रूप से प्रदेश आगे बढ़ सके.

अवैध कॉलोनियों को वैध करने के आदेश पर

उन्होंने बताया किसभी कॉलोनियों को वैध करने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए थे. लेकिन अभी बीच में ग्वालियर कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. हम अध्यादेश लाकर कानून बनाएंगे और वैध करेंगे. कांग्रेस सरकार के समय यह काम रुक गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों पर उज्जैन में भी कार्रवाई हुई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पत्थरबाजी की घटना को लेकर कहा कि कांग्रेस का चरित्र हिंसा और सांप्रदायिकता वाला है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी ऐसे आरोपों को नहीं मानती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details