उज्जैन। साल की अंतिम दिनों में हजारों श्रद्धालु बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस साल भी बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हर कोई बाबा से कोरोना से मुक्ति और आने वाले साल में सुख-समृद्धि की कामना के लिए शीश झुकाने पहुंच रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी बाबा के दर पर परिवार सहित पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल के सामने शीश झुकाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के साथ कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं. साथ ही प्रार्थना की है कि जिस तरह की परेशानियों का सामना देश-प्रदेश को करना पड़ा है. देश ने कोरोना वायरस का सामना किया है. आने वाले साल मंगलमय हो. महामारी से सबको मुक्ति मिले. जन सामान्य व्यवस्थित हो और सुचारू रूप से प्रदेश आगे बढ़ सके.