उज्जैन।गृह मंत्री बाला बच्चन ने उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील मुख्यालय में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आईटीआई भवन का लोकार्पण किया. साथ ही दो करोड़ दो लाख रुपये की लागत से बालक और कन्या छात्रावास भवन का भूमिपूजन भी किया.
मंत्री बाला बच्चन ने ITI भवन का किया लोकार्पण, एक करोड़ से अधिक है लागत - Khacharod Tehsil
मंत्री बाला बच्चन ने उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील में एक करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आईटीआई भवन का लोकार्पण किया.
मंत्री बाला बच्चन ने आईटीआई भवन का किया लोकार्पण
बाला बच्चन ने कहा कि निवेशकों ने प्रदेश में करोड़ों रुपए के निवेश शुरु हो चुके हैं. इनमें प्रदेश के 70 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश लागू किया. मंत्री ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र की तरह सिंचाई के क्षेत्र में नागदा खाचरौद और उज्जैन को सिंचाई मॉडल बनाए जाने की बात कही. वहीं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में आने के सवाल पर मंत्री जी ने चुप्पी साध ली.