उज्जैन। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद सिंह भदौरिया बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे. जहां उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और महाकाल से मध्यप्रदेश और देश को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की. इस दौरान भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. भदौरिया ने दिग्विजय और कमलनाथ सहित उनके पूर्व मंत्रियों को 15 साल का भूखा भेड़िया बता डाला. इतना ही नहीं उन्होंने कमलनाथ को काला कमलनाथ तक कह दिया.
शिवराज के मंत्री ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, कमलनाथ-दिग्विजय को बताया लुटेरा - लुटेरे हैं कमलनाथ दिग्विजय
मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. भदौरिया ने दिग्विजय और कमलनाथ सहित उनके पूर्व मंत्रियों को 15 साल का भूखा भेड़िया बता डाला. इतना ही नहीं उन्होंने कमलनाथ को काला कमलनाथ तक कह दिया.
भदौरिया ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार विकास का कार्य करती आ रही है. 15 महीने तक काले कमलनाथ ने जो लूट-खसोट मचाई थी. सभी काल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी, जिसमें संबल योजना भी शामिल थी. उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह और सभी का एक ही उद्देश्य था, जिस पर 15 साल के भूखे भेड़िए ऑल मिनिस्टर टूट पड़े थे.
वहीं टाइगर अभी जिंदा है, वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि टाइगर सच में जिंदा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी का हर कार्यकर्ता किसी टाइगर से कम नहीं है. उपचुनाव को लेकर भदौरिया ने कहा कि बीजेपी की जीत निश्चित है. जनता की अदालत में एग्जाम हो जाएगा और बीजेपी पूरे नंबरों से पास होगी.