उज्जैन। हिंदूवादी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पूर्व मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपा है. हिंदूवादी संगठन ने महाकाल मंदिर की गौशाला में मर रही गायों के मामले में मौजूद महाकाल मंदिर प्रशासक को हटाने और महाकाल मंदिर की महिला कर्मचारियों को 5 दिन की छुट्टी दिए जाने की मांग की है.
हिंदूवादी संगठन ने पूर्व मंत्री पारस जैन को सौंपा ज्ञापन, महाकाल मंदिर प्रशासक पर उठाए सवाल
उज्जैन में हिंदूवादी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पूर्व मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर प्रशासक को हटाने की मांग की है.
बता दें कि, विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की गौशाला में करीब एक हफ्ते पहले 6 से अधिक गायों के मरने की खबर आई थी. जिसके बाद आरोप लगे थे कि, मंदिर समिति ने गायों को भूखा रखा. जिसके कारण गायों की मौत हुई है. इस बात से आक्रोशित हिंदूवादी संगठन और उनके नेताओं ने आज विधायक पारस जैन के घर का घेराव कर उनको एक ज्ञापन सौंपा है.
इस बारे में पूर्व मंत्री पारस जैन का कहना है कि, हिंदूवादी संगठन की मांगों को लेकर कलेक्टर से बात करेंगे और समस्याओं के निराकरण के लिए भी कदम उठाएंगे. वहीं हिंदूवादी संगठन के नेता रूपेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि, महाकाल मंदिर परिसर में हिंदूओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में हुई गायों की मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. महाकाल मंदिर प्रशासक को हटाने और महाकाल मंदिर की महिला कर्मचारियों को 5 दिन की छुट्टी की मांग की है.