मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: नीड ब्लड डोनेशन ग्रुप की सराहनीय पहल, बेजुबान जानवरों को करा रहे भोजन - Need blood donation group providing food to animals in ujjian

देशभर में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लोग तरह तरह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कई संस्थाएं गरीबों को राशन और भोजन के पैकेट दे रहे हैं. वहीं उज्जैन के ब्लड डोनेटर ग्रुप शहर के बेजुबान जानवरों को दूध टोस्ट और भोजन पहुंचा रहे हैं.

members-of-need-blood-donation-group-providing-food-to-animals-in-ujjian
उज्जैन

By

Published : Apr 24, 2020, 4:33 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस की इस जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. उज्जैन के नीड ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्य बेजुबान जानवरों को शहर के कई चौराहों पर दूध, टोस्ट और बाटीया खिला रहे हैं. नीड ग्रुप के सदस्य शहर के करीब 10 चौराहों पर जाकर और सड़कों पर घूमकर बेजुबान श्वान और गाय को दूध, टोस्ट व भोजन पहुंचा रहे हैं.

शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक अंकित चौबे, अमित दुबे, प्रशांत चौबे, महेश कुमावत व ग्रुप के अन्य सदस्य बाइक से उज्जैन की सड़कों पर घूमकर श्वानों को दूध और गाय को गरम-गरम बाटिया उपलब्ध करवा रहे हैं.

ग्रुप के सदस्य 40 लीटर दूध व 10 किलो टोस्ट के साथ गायों के लिए 15 किलों आटे की बाटी बनवा कर बटवा रहे हैं. नीड ब्लड डोनेटर ग्रुप लॉकडाउन लगने से अब तक कई लोगों को भोजन के पैकेट भी बांट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details