मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन की मेहरान को मिला एनएसएस नेशनल अवॉर्ड, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल कार्यक्रम में किया सम्मानित - उज्जैन की मेहरान जाफरी

एनएसएस के जरिए पढ़ाई के साथ साथ समाज की सेवा करने वाली उज्जैन की मेहरान जाफरी को एनएसएस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Mehran Jaffrey
मेहरान जाफरी

By

Published : Sep 29, 2020, 8:38 PM IST

उज्जैन। शहर में होनहार युवक-युवतियों की कमी नहीं है, हमेशा यहां के युवाओं ने योग्यता के बल पर सफलता का परचम राष्ट्रीय स्तर फहराया है. अब इन्ही युवाओं की फेहरिस्त में शहर की बेटी मेहरान जाफरी का नाम भी जुड़ गया है. मेहरान जाफरी जिन्होंने एनएसएस से जुड़कर बीते कई वर्षों में बेमिसाल सेवा कार्य किया है. इसी जज्बे का नतीजा है कि उन्हें राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से नवाजा.

मेहरान ने बताया कि अपने सेवा योजना के कार्य और पढ़ाई के बीच तालमेल बैठाकर काम करती हैं. यही कारण है कि स्कूल से लेकर अब तक टॉपर विद्यार्थि भी रही है. फिलहाल विक्रम विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में एमए कर रही हैं और भविष्य में सिविल सर्विसेज में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

मेहरान ने बताया कि स्कूल से ही अपने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर कई जगहों पर सेवा कार्य किए हैं और इसी के लिए कई बार राज्य और स्थानीय स्तर पर सम्मान मिला है इस तरह के पुरस्कार जिम्मेदारों के साथ सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

24 सितंबर 2020 को भोपाल में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 2018 और 19 के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कारों का वितरण किया. इसे में उज्जैन की बेटी मेहरान जाफरी को यह पुरस्कार दिया गया.

मेहरान जाफरी की कुछ और उपलब्धियां

  • 2016 में मेहरान एमपी से अकेली लड़की थी, जो दिल्ली परेड में शामिल हुई थी.
  • यूनिवर्सिटी की ओर से भी मिलने वाला विक्रम अवार्ड भी 2018 में मेहरान को मिला था
  • राज्य शासन ने 2016 में बेस्ट वलिंटर चुना था

ABOUT THE AUTHOR

...view details