मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखरी रमजान और ईद को लेकर बैठक की गई आयोजित, मुस्लिम समुदाय के लोग रहे मौजूद - मुस्लिम समुदाय

उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम पर आगामी ईद और रमजान को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर और मुस्लिम समाज के समस्त इमाम शामिल हुए.

meeting was held in the police control room for Eid in ujjain
आखरी रमजान औऱ ईद को लेकर बैठक की गई आयोजित

By

Published : May 18, 2020, 9:16 PM IST

उज्जैन। कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं संक्रमण न फैल सके इसके लिए लगातार लॉकडाउन की अवधि को सरकार बढ़ा रही है. सभी त्योहार, फेस्टिवल को भी कोरोना के चलते दरकिनार कर दिया गया है, वहीं मुस्लिम समुदाय का रमजान का पाक महीना चल रहा है, जिसमें प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय को घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की सलाह दी थी.

रामजान के आखरी नमाज और आगामी ईद को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में जिला कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, निगमायुक्त ऋषि कुमार गर्ग, एडीएम आरपी तिवारी, शहर काजी खलीउर्ररहमान सहित मुस्लिम समाज के समस्त इमाम शामिल हुए.

बैठक में कोरोना महामारी और आगामी ईद को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया गया. बैठक में सभी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि ईद के दौरान भी पूरी तरह से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. वहीं सभी मुस्लिम भाईयों से अपील की गई की वो ईद की नमाज घर पर ही अदा करें और सभी लोग अपने घरों में रहकर परिवार के साथ ईद का त्यौहार मनाएं.

बैठक में शहर के काजी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुस्लिम समाज पहले भी पुलिस का सहयोग कर रहा था, वहीं आगे भी सहयोग रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधिगण शहर के हित में समाज के लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करन तथा घर पर ही ईद मनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

इस बैठक में निश्चित किया गया की ईद के दौरान भी लॉकडाउन पूरी तरह से जारी रहेगा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी कोई भी अगर इसका उल्लंघन करते हुए दिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details