उज्जैन। नवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में गरबा आयोजकों को भी बुलाया गया था. बैठक में आयोजकों से उज्जैन कलेक्टर और एसपी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माताजी का पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मूर्ति विसर्जन को लेकर निर्देश जारी किए.
शांति समिति की बैठक में नवरात्रि पर्व पर हुई चर्चा, एसपी-कलेक्टर ने दिए ये निर्देश - नवरात्रि पर्व पर हुई चर्चा
नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज सिंह ने आयोजकों को दिशा निर्देश दिए और केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बारे में समझाया, किसी भी गरबा पांडाल में गरबा कार्यक्रम आयोजितन करने की इजाजत नहीं दी गई है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए मापदंड में ही मूर्ति को रखकर पंडाल बनाया जाएगा. पंडाल में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा. इसके अलावा मूर्ति विसर्जन भी गणेश विसर्जन की तरह करने का सुझाव सामने आया है, जिसको लेकर कलेक्टर ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसके अलावा कलेक्टर और एसपी ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.