उज्जैन। उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क बनने जा रहा है. 300 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले इस मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल से जुड़े इक्विपमेंट्स का निर्माण किया जाएगा. इसका उपयोग मध्यप्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों ओर विदेश में भी किया जा सकेगा. इसके बाद उज्जैन का नाम स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी गर्व से लिया जा सकेगा. उच्च शिक्षा मंत्री और उज्जैन से विधायक मोहन यादव के अनुसार देशभर में शुरुआती दौर में 4 मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाने हैं, जिसमें से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन में बन रहा है.
कोरोना काल में मचा था हाहाकार
कोरोना के कारण देशभर में स्वास्थ्य सुविधाएं पिछले 2 साल में चरमरा गई थीं. हर जगह ऑक्सीजन और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कमी नजर आने लगी थी. इसके बाद से ही देशभर में मेडिकल से जुड़े सामान और अस्पतालों के निर्माण पर लगातार सरकार विचार करती रही और इस पर आगे भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जानी है. केंद्र के सहयोग से बनने वाले इस पार्क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अप्रैल को करेंगे.