उज्जैन। जिले की महिदपुर तहसील में ईदगाह के पीछे मोची खेड़ा रोड़ पर एक मारुति वैन पलटी खाकर पानी के अंदर चली गई. बता दें कि उस वैन में ड्राइवर के अलावा और कोई नहीं था.
ड्राइवर की लापरवाही से नदी में गिरी कार, पुलिस मामले की जांच में जुटी - flow off in river
उज्जैन में मोची खेड़ा रोड़ पर ड्राइवर की लापरवाही से मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिरी, जिसमें वैन में ड्राइवर के अलावा और कोई नहीं था.
मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिरी
यह घटना बीती रात अधिक बारिश होने के कारण पुलिया पर अधिक पानी होने की वजह से रोड़ पर आती हुई एक वैन पलटी खाकर पानी के अंदर समां गई. वहीं बता दें कि मारुति वैन को निकालने का लिए बैरिकेट को हटाकर निकाला गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच की.