उज्जैन।माहिदपुर में लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की तरह ही गुरूवार को लक्ष्मण रेखा का पालन किया, जरूरी सामान के लिए इक्के-दुक्के लोग ही घर से बाहर निकले, जिसके चलते बाजार में भीड़ नहीं दिखी. लिहाजा सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा.
दुकानों के बाहर बनाए गए गोले नगर पालिका भी संक्रमण से बचाव के साथ ही लोगों को जरूरी सुविधाएं मिलती रहें, इसके लिए कई तरह के उपाय किए हैं. जरूरी सुविधाओं वाले प्रतिष्ठानों में डिस्टेंस बनाए रखने के लिए मार्किंग कराई गई है. जिससे दुकानों के बाहर भीड़ इकठ्ठी न हो.
राशन और दवा की घर पहुंच सेवा शुरू की गई है. ये सेवा सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित की जाएगी. लोगों से आग्रह किया गया है कि अति आवश्यक स्थिति में जरूरी सेवा के लिए फोन करें और अपनी जवाबदेही समझें.
कोरोना से बचाव के लिए देश भर में एहतियात बरती जा रही है. वायरस के फैलने की स्पीड को देखते हुए पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद सोमवार की रात 12 बजे के बाद यानि मंगलवार से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया. बहुत जरुरी होने पर ही लोगों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है. वहीं अस्पताल, मेडिकल, सब्जी और डेयरी जैसी जरुरत की दुकानें खुली रहेंगी.