मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: घर पर ही कर रहा था कोरोना संक्रमितों का इलाज, मामला दर्ज - Negligence in Ujjain

उज्जैन के ऋषिनगर में निजी अस्पताल में काम करने वाला एक कर्मचारी घर पर ही कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहा था. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने अधिकारियों को दी, जिसके बाद कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

man was treating corona infections at home
घर पर ही कर रहा था कोरोना संक्रमितों का इलाज

By

Published : May 2, 2021, 9:03 PM IST

Updated : May 2, 2021, 10:44 PM IST

उज्जैन। ऋषिनगर से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी और उसकी एएनएम पत्नी घर पर ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. इस बात की भनक जब पड़ोसियों को लगी, तो उन्होंने इसकी शिकायत तहसीलदार से कर दी, जिसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज लिया.

15 दिनों से घर पर आ रहा है एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर

पड़ोसियों ने बताया की ये अपने किसी रिश्तेदार का इलाज घर पर ही कर रहे थे. इसको लेकर हमने कुछ नहीं बोला, लेकिन आरोपी कर्मचारी यहां कई संक्रमितों का इलाज करने लगा. इसको लेकर हमने शिकायत की है. आरोपी कर्मचारी के घर पर पिछले 15 दिनों से एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर आ रहे थे. हालांकि, घर के मालिक का कहना है कि वह जिस मरीज का इलाज कर रहे थे, वह उनका रिश्तेदार है.

घर पर ही कर रहा था कोरोना संक्रमितों का इलाज, मामला दर्ज

उज्जैन का ऋषि नगर पहले से ही कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है. निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी ने घर को ही अस्पताल बना दिया. साथ ही घर पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने लगा। इस बात की भनक जब पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने इसकी खबर अफसरों को कर दी. इसके बाद रविवार को तहसीलदार ने ऋषिनगर के एफ 48 मकान में पहुंचकर कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ 188 में मामला दर्ज कर घर को कोरोना प्रोटोकॉल में सील करवा दिया.आरोपी की पत्नी भी स्वास्थ्य विभाग में है.अब इस बात की जानकारी ली जा रही है कि इस पूरे मामले में इसकी पत्नी का हाथ तो नहीं था.

पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से ऋषि नगर के एफ 48 निवासी रविंद्र सिंह के घर पर एम्बुलेंस और लगातार ऑक्सीजन सिलेण्डर के आने जाने की शिकायत रहवासियों ने की. रहवासियों ने बताया कि बीते 15 दिनों से ये सिलसिला जारी है. यहां रहने वाले रविंद्र उज्जैन के निजी अस्पताल में काम करता है और इसकी पत्नी मनीषा ठाकुर एएनएम है. पत्नी सरकारी कर्मचारी होकर अभी टीकाकरण में काम कर रही है. इनके घर पर कुछ कोरोना संक्रमितों का इलाज किय जा रहा है.

इंदौर: पुलिस गिरफ्त में आया कुख्यात भांग तस्कर मुदाउद्दीन मंसूरी

कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

इस बात की सूचना मिलते ही तहसीलदार अभिषेक शर्मा ऋषि नगर स्थित घर पहुंचे. यहां आरोपी रवींद्र से जानकरी ले ही रहे थे कि उनके घर ऑक्सीजन के सिलेण्डर लेकर ऑटो पंहुच गया. इस पर तहसीलदार ने ऑटो वाले को भी रुकवा लिया. तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने रवींद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में एक ही मरीज है जो कि हमारे रिश्तेदार है. उनके घर पर जगह नहीं थी तो हम अपने घर ले आए. फिलहाल, उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. कर्मचारी ने प्रशासन को बिना बताए कोरोना मरीज को अपने घर पर रखा इसलिए उसके खिलाफ धारा-188 में मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 2, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details