उज्जैन। जिले के तराना तहसील में एक युवक मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
बाइक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR - accident news
जिले के तराना तहसील में तेज रफ्तार वाहन चलाने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. इसी के तहत साइकिल सवार तेज रफ्तार बाइक का शिकार हो गया.
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति
जिसके बाद मौजूदा लोगों ने घायल को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया. इस मामले में न तो पुलिस घटनास्थल में पहुंची और न ही हॉस्पिटल. जिसके बाद घायल मजदूर की पत्नी तराना थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची, तो अधिकारियों ने महिला को वहां से जाने की हिदायत देते हुए कहा कि पहले आप अपने पति का इलाज करवाओं, उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.