मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहन की हत्या के आरोपी भाई ने एसिड पीकर दी जान, थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी संस्पेड - आत्महत्या

उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में बहन की हत्या के आरोप में जेल में बंद भाई भरत मीणा ने एसिड पीकर जाने दे दी. इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

आरोपी युवक ने एसिड पीकर दी जान

By

Published : Sep 13, 2019, 11:54 PM IST

उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र में बहन की हत्या करने वाले आरोपी ने थाने में एसिड पीकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को संस्पेड कर दिया. आरोपी युवक भरत मीणा ने टॉयलेट जाने के बहाने पुलिसवालों को चकमा दिया और एसिड पी लिया. युवक की हालत देख पुलिस उसे अस्पताल ले गई. जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी युवक ने एसिड पीकर दी जान

जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला युवक अपनी छोटी बहन की हत्या के आरोप में इगोरिया थाने में बंद था. उज्जैन जिले के इंगोरिया थाने के गांव उट्वास में रहने वाले पिता हीरालाल ने अपने पुत्र भरत मीणा के साथ मिलाकर 17 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

थाने के स्टाफ की लापरवाही के मामले में निलंबन की कार्रवाई की गई है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित छह पुलिसकर्मी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details