उज्जैन। शहर में माधव नगर पुलिस को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक शातिर बुजुर्ग ठग का पर्दाफाश हुआ. आरोपी ठग खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बताकर उज्जैन के आईजी कार्यालय पहुंचा था. उसकी बातचीत के आधार पर जब शक हुआ तो मौके पर पहुंची माधव नगर थाना पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. इसके बाद ठग की सारी पोल खुल गई.
पुलिस ने जब आरोपी से आईडी कार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा और नहीं दिखा सका. इसके पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि एक दिन पहले ही फर्जी ईमेल कर एक वरिष्ठ अधिकारी से अपने को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताकर जानकारी भी मांगी. इस बात का खुलासा ठग का मोबाइल चेक करने पर पता चला. आपको बता दें कि आरोपी दूध संघ उज्जैन से सेवानिवृत्त है, जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है.
बोलचाल के तरीके से खुली पोल
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधी को सूचना मिली थी कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन कार्यालय में एक शख्स आया है और अपने आप को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बता रहा है और एडीजी साहब से मिलना चाहता है. बोलचाल के तरीके से संदिग्ध लग रहा है. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. यहां पूछताछ करने पर व्यक्ति का नाम प्रमोद कुमार मेहता पता चला.