उज्जैन। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें युवक-युवतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है, लेकिन यह विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच जाता है. यह वीडियो जिले में स्थित कॉसमॉस मॉल के सामने का है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवक-युवती के झगड़े का वीडियो, पुलिस जांच में जुटी - man and woman fight video goes viral
सोशल मीडिया पर युवक-युवती के झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती युवक को पीट रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल यह वीडियो महाकाल वाणिज्य क्षेत्र स्थित कॉसमॉस मॉल के सामने का है, जहां पर ग्रुप बनाकर खड़े युवक और युवतियां पहले एक-दूसरे को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं. उसके बाद कुछ ही देर में युवक-युवती के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. बेहद शर्मिंदा करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने कहा कि जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.