मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मलखंब खिलाड़ी योगेश मालवीय को मिला द्रोणाचार्य अवार्ड, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया सम्मान - उज्जैन न्यूज

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उज्जैन के मलखंब खिलाड़ी योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया. इस मौके पर परिवार में खुशी की लहर है. योगेश को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने के बाद परिवार वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

A wave of happiness in the family
परिवार में खुशी की लहर

By

Published : Aug 29, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 4:57 PM IST

उज्जैन।आज वर्चुअली आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहर के मलखंब खिलाड़ी योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया. योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने से ना सिर्फ उज्जैन बल्कि पूरे प्रदेश का भी नाम रोशन हुआ है. योगेश के परिवार ने घर पर बैठकर टीवी पर पूरा कार्यक्रम देखा. जिसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर योगेश को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने की खुशी जाहिर की.

मलखंब खिलाड़ी के परिवार में खुशी की लहर

आज योगेश को राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल मोड में द्रोणाचार्य अवार्ड दिया है, जो कि योगेश ने भोपाल के एनआईसी में जाकर लिया है. योगेश के पिता धर्मपाल मालवीय का कहना है कि अपने बेटे को अवार्ड लेते देख मेरे खुशी का ठिकाना नहीं मैं बयां नहीं कर सकता की मुझे कितनी खुशी हो रही है. धर्मपाल मालवीय का कहना है कि मेरे बेटे ने बचपन से ही बहुत मेहनत की है. जिसका फल उसे आज मिला है. वहीं योगेश की पत्नी गायत्री मालवीय ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details