उज्जैन। अप्रैल माह में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ gang rape के बाद गर्भवती करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. मामले की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ कर देवास गेट थाने ले गए थे. पुलिस ने बताया था कि बड़वानी के समीप रहने वाली एक नाबालिग मजदूरी करने मालेगांव गई थी.
यहां औरैया यूपी के माहिद नामक शख्स ने दोस्ती कर उसका बलात्कार किया. इसके बाद इस नाबालिग को पुणे, यूपी में भी बारी-बारी दो अन्य लोगों ने रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई, तो उसे बस में बैठाकर उज्जैन के लिए रवाना कर दिया. उज्जैन में युवती ने एक दिव्यांग बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी माहीद को दिल्ली से उज्जैन बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरे मामले में को लेकर आज महाराष्ट्र मालेगांव पुलिस साक्ष्य जुटाने अब उज्जैन पहुंची है. पुलिस मरे हुए बच्चे का शव निकाल कर डीएनए सैंपल लेगी.
- नाबालिग ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप
15 वर्षीय नाबालिग ने माहिद के साथ-साथ गिरोह में शामिल कमल और खुर्शीद के भी नाम पुलिस को बताए थे. कहा कि यह तीनों दिल्ली से गैंग चलाते थे और छोटे-छोटे बच्चों को भी पकड़ कर उनके साथ मारपीट कर उनको हाथ-पांव काटने की धमकी देते थे. माहिद ने उसे पुणे, मालेगांव, औरैया और दिल्ली में रखा और कई बार उसके साथ यौन शोषण कर और अन्य से भी करवाया. माहिद नाबालिग से मोहित नाम से मिला था और उसके साथ उसने दोस्ती बढ़ाई थी. युवती ने मीडिया को यह भी बताया कि आरोपी माहिद एसिड से जलाकर मार डालने की धमकी भी देता था.