Til Peda Recipe: जब भी बात तिल की मिठाई की होती है तो लोगों को तिल से बनी गजक या तिल के लड्डू याद आते हैं. लेकिन ऐसी बहुत सी मिठाईयां हैं जो तिल और गुड़ से तैयार होती हैं. इसका स्वाद भी अच्छा होता है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है. इस बार आप चाहे तो मकर संक्रांति पर अपने परिवार के साथ तिल के पेड़ों का आनंद लें. इन्हें आसानी से घर में ही तैयार किया जा सकता है, वह भी महज 4 चीजों की मदद से. आइये जानते हैं कैसे घर मे ही तैयार होंगे तिल के पेड़े.
तिल के पेड़े बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
तिल के पेड़े तैयार करने के लिए हमे सिर्फ तीन ही चीजे चाहिए.
सफेद तिल- 250 ग्राम
मखाने-10 ग्राम
गुड़-250 ग्राम
घी- 20 ग्राम
फूड कलर (आपकी इच्छा पर निर्भर)
ऐसे तैयार करें तिल के पेड़े:तिल के पेड़े बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही रखें, फिर इसमें अपने पास मौजूद तिल को धीमी आंच पर भूने. इसके साथ ही मखाने भी ड्राई रोस्ट होने के लिए डाल दें. करीब 2 से 3 मिनट में ही तिल और मखाने भूनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद इन्हें किसी बर्तन में निकालकर ठंडा होने दें.