मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले डेढ़ महीने से मस्जिद में एक साथ रह रहे थे 19 लोग, सभी की हो रही मेडिकल जांच - कोरोना अपडेट

उज्जैन में उत्तर प्रदेश और भोपाल के 19 लोग एक मस्जिद में पिछले एक महीने से रह रहे थे, इस खबर की जानकारी पुलिस को कानोकान नहीं लगी, ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

major-negligence-of-police-has-come-to-light-in-ujjain
उज्जैन पुलिस की बड़ी नाकामी

By

Published : Apr 11, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 3:30 PM IST

उज्जैन।शहर पुलिस की बड़ी नाकामी का मामला सामने आया है. जिसमें लोहे के पुल के क्षेत्र में स्थित मस्जिद में उत्तरप्रदेश और भोपाल के 19 लोग पिछले डेढ़ महीने से एक साथ रह रहे थे. पुलिस ने सभी को मेडिकल जांच के लिए पहुंचाया. साथ ही कॉल डिटेल के लिए सभी के मोबाइल जब्त किये हैं.

उज्जैन पुलिस की बड़ी नाकामी
उज्जैन महाकाल थाने से 200 मीटर की दूरी पर पिछले डेढ़ महीने से मस्जिद में रह रहे उत्तर प्रदेश और भोपाल के 19 लोगों की खबर सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल ऐसे माहौल में जब सभी को घर में रहने की सख्त हिदायत दी गई है और लगातार इसको लेकर सरकार प्रयास भी कर रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दूसरे प्रदेश से आकर शहर में रुक जाते हैं और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगती है.

वहीं पुलिस ने पूरे मामले को दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब मामला उजागर हो गया तब मस्जिद के बाहर आज भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं एक डॉक्टर्स की टीम भी मस्जिद में बुलाई गई जो लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details