मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिदपुर पुलिस ने चोर गैंग को किया गिरफ्तार, 8 लाख का सामान जब्त - 5 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन जिले के महिदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 19 हजार का सामान जब्त किया है.

Mahidpur police arrested thief gang in ujjain
महिदपुर पुलिस ने चोर गैंग को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 2:55 PM IST

उज्जैन। शहर की महिदपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोर गैंग लगभग 10 चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख का मशरुका जब्त किया है, वहीं यह गैंग लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

5 शातिर सदस्यों के गैंग ने लॉकडाउन के दौरान चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया था और 11लाख रुपए का सामान चुराया था. उक्त चोरी की गए माल की बरामदगी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह और एसडीओपी उपेन्द्र कुमार दीक्षित ने थाना क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

टीम तैयार होने के बाद उपनिरीक्षक दीपक भोडें, सहायक उप निरीक्षक आरसी दलोदिया, प्रधान आरक्षक राकेश मेडा, आरक्षक शकील, अनार सिंह, मिथुन प्रजापति, शुभकरण, हरिओम सिंह और धर्मेन्द्र पहाड़िया ने अनुभाग महिदपुर के थानों में पंजीबद्ध आरोपी महेश, प्रकाश, राम और एक नाबालिग आरोपी से चोरी किया गया मशरुका जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 19 हजार रुपए है. गिरफ्तार हुए आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर क्षेत्र में चोरी किए गए माल की और बरामदगी को लेकर पूछताछ की जाएगी.

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. लॉकडाउन का फायदा उठाकर पिकअप गाड़ी, बैट्रियां, ट्रांसफर्मर का तेल, मंदिर से चोरी, बाइक आदि की चोरी को अंजाम देते थे. वहीं इनमें आरोपी महेश, बरगुंडा थाने का निगरानी शुदा बदमाश है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर चोरियों को अंजाम देता था. इस मामले में एसपी ने 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details