मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ी पर चढ़कर अपने दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन, देखें ये अनोखी बारात - मध्यप्रदेश की खबर

महेश्वरी परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा बने समाज के लोग ने गेट टूगेदर का कार्यक्रम रखा था.

घोड़ी पर बैठकर अपने दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन

By

Published : Aug 4, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 4:09 PM IST

उज्जैन| बारात तो आपने बहुत देखी होंगी और बारात में अकसर दूल्हे को घोड़ी चढ़ते देखा होगा, लेकिन क्या आपने दुल्हन को घोड़ी चढ़ते देखा है. उज्जैन में हुए एक कार्यक्रम में दुल्हन घोड़ी पर बारात ले जाते हुए दिखी और उसके आगे बाराती मस्ती से झूमते नाचते रहे.दुल्हन काले कलर का चश्मा लगाकर बारात के साथ नाचते हुए होटल के गेट तक पहुंची, बारात के पहुंचने पर बाकायदा दुल्हन की तरह दूल्हे ने बारातियों का स्वागत किया.

घोड़ी पर बैठकर अपने दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन

दूल्हे की जगह घोड़ी पर दुल्हन बैठी हुई थी, दुल्हन. शहर के निजी होटल में इंदौर के महेश्वरी परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा बने समाज के लोगों ने गेट टूगेदर का कार्यक्रम रखा था. जिसमें हाथों में मेहंदी लगाने से लेकर प्रोसेशन और रिसेप्शन का कार्यक्रम भी रखा था. लेकिन इस प्रोसेशन कार्यक्रम में वंदना अपने पति को लेने घोड़ी पर बैठ कर गई है.

महेश्वरी समाज से जुड़े लोग हर साल इस तरह के कार्यक्रम करते हैं. जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ाने, उनको सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं और यही थीम पर इस बारात का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला वंदना अपने पति को लेने बैंड-बाजा-बारात के साथ निकली.

Last Updated : Aug 5, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details