उज्जैन।बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मंदिर समिति ने भी शॉल, श्रीफल व प्रसादी भेंटकर सम्मान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए फडणवीस ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर असीम ऊर्जा का केंद्र है. भाजपा विधायक रमेश मेंदोला द्वारा माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान व दीपिका को लेकर किए गए तंज पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि जिसकी जहां आस्था है, वो वहां जा सकता है.
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल का पूजन किया, बोले-यहां असीम ऊर्जा है - फडणवीस बाबा महाकाल का पूजन किया
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) बुधवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. फडणवीस ने बाबा महाकाल के धाम गर्भगृह में पूजन-अभिषेक कर नंदी हॉल में ॐ नमः शिवाय का जाप किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बाबा के दर्शन के लिए आता रहता हूं. बाबा महाकाल का मंदिर असीम ऊर्जा का केंद्र है. महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा शिवाजी पर दिए गए विवादित बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल यहां पर नहीं करें.
महाकाल की शरण में अनुपम खेर, कहा- नई फिल्म के लिए आशीर्वाद लिया
कोई भी किसी भी तीर्थ स्थल जा सकता है :महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोई भी अपनी सफलता के लिए यदि किसी तीर्थ स्थल पर जाता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इंदौर भाजपा विधायक द्वारा तंज कसने व आपत्ति दर्ज करने के बारे में मुझे पता नहीं है. बता दें कि बाबा महाकाल का धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां हर रोज वीवीआईपी व वीआईपी नेता, अभिनेता, अभिनेत्री के साथ ही आमजन पहुंचते हैं. दो दिन पहले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.