मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालवा को आतंक का गढ़ बनाने की साजिश , महामंडलेश्वर अतुलेशनंद सरस्वती ने जताई आशंका, सोशल मीडिया पर कुछ लोग उगल रहे जहर

जीवाजीगंज थाने के गीता कॉलोनी में मोहर्रम की रात वर्ग विशेष की भीड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. इसके बाद अब इंस्ट्राग्राम पर देश विरोधी नारे और फोटो लगाकर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गयी. फिलहाल, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Social Media
सोशल मीडिया

By

Published : Aug 22, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 12:35 PM IST

उज्जैन। शहर में फिर एक बार फिर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है. साथ ही हिंदुस्तान को लेकर अपशब्द भी सार्वजनिक तौर पर कहे गए. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए हिन्दू संगठन ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है.


फिलहाल, मामले में थाना चिमनगंज पुलिस की आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. वहीं संत अतुलेशनंद सरस्वती ने आरोप लगाया है की बीते चार महीनों से उनकी हत्या करने की साजिश रची जा रही है. साथ ही लगातार फोन पर धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि मालवा को आतंक का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है.


उम्र कैद की सजा की मांग
अतुलेशनंद ने बताया की उन्होंने धमकी के मामले में मई में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. इसके बाद भी लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं. महामंडलेश्वर ने प्रशासन से मांग की कि देश विरोधी प्रचार करने वालों के लिए उम्र कैद की सजा मिलनी चाहिए.

इधर, गुरुवार रात को गीता कॉलोनी में जिस जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, उसी जगह पर एक युवक हाथो में तिरंगा लेकर पहुंचा और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा. जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

फेसबुक ने तालिबान का समर्थन करने वाली सामग्री प्रतिबंधित की: रिपोर्ट

वर्ग विशेष की भीड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
दरअसल, जीवाजीगंज थाने के गीता कॉलोनी में मोहर्रम की रात वर्ग विशेष की भीड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. इसके बाद शहर में दिन भर विरोध का दौर चलता रहा है, पाकिस्तानी जिंदाबाद के नारे की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी की, अब इंस्ट्राग्राम पर देश विरोधी नारे और फोटो लगाकर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गयी.

आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि इंस्टाग्राम एक महाकाल भक्त को टेग करते हुए साहिल लाला नाम की आईडी से विवादित पोस्ट कई गई. जिसमे हिन्दुस्तान और भारत माता के बारे में अनर्गल टिप्पणी थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूरी मामले में गंभीरता से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details