मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की शरण में प्रसिद्ध गायक साईराम अय्यर, फीमेल वॉइस में गाया सत्यम शिवम सुंदरम - उज्जैन न्यूज

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने प्रसिद्ध गायक साईराम अय्यर पहुंचे. जहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर परिवार सहित बाबा महाकाल का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया.

Famous singer Sairam Iyer visit Ujjain
महाकाल मंदिर पहुंचे गायक साईराम अय्यर

By

Published : Mar 29, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 7:08 PM IST

महाकाल की शरण में प्रसिद्ध गायक साईराम अय्यर

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया था. आम श्रद्धालुओं के लिए समर्पित करने के बाद से लगातार महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में वीआईपी भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूल रहे हैं. वहीं बुधवार को बाबा महाकाल की शरण में प्रसिद्ध गायक कलाकार साईराम अय्यर भी पहुंचे. जहां उन्होंने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.

गायक साईराम ने लिया महाकाल का आशीर्वाद:प्रसिद्ध गायक कलाकार साईराम अय्यर आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर अभिषेक किया. बाबा महाकाल के धाम में नंदी हॉल में बैठकर ॐ नमः शिवाय का जप किया. साईराम धोती सोला ओढ़े हुए पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मंदिर में ही अपने हुनर का जादू बिखेरा और सत्यम शिवम सुन्दरम गाना महिला की आवाज में गाया. साईराम परिजनों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. जिनका मंदिर समिति ने भी प्रसाद, तस्वीर भेंट कर स्वागत किया. ज्ञात रहे साईराम एक पार्श्व गायक कलाकार हैं. साईराम दो स्वर में गाते हैं, यानी पुरुष महिला दोनों की आवाज में वे गायन करते हैं.

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

महाकाल की शरण में कई हस्तियां: दरअसल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन वीआईपी, फिल्म एक्टर व क्रिकेटर सहित आम श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचते हैं. कुछ दिन पहले क्रिकेट विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग महाकाल मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा का अभिषेक का आशीर्वाद लिया था. इसके अलावा केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी, क्रिकेटर अक्षर पटेल पत्नी मेहा संग महाकाल मंदिर पहुंचे थे. इन सब के अलावा क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव व वांशिगटन सुंदर भी महाकाल की शरण में पहुंचे थे. वहीं कुछ दिन पहले ही फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा ने भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया था. साथ ही महाकाल लोक के निर्माण को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को थैंक्यू भी बोला था. बता दें क्रिकेटर के अलावा फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं.

Last Updated : Mar 29, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details