मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर विस्तार प्रोजेक्ट शुरू, अवैध निर्माण पर चला निगम का 'हथौड़ा' - Ujjain news

सोमवार शाम बेगम बाग क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई और 2 मकानों को पूरी तरह ध्वस्थ किया गया. अब शहर में लगातार बचे 152 मकानों का हटाने का काम किया जा रहा है, जिसकी अधिकांश लोगों ने सहमति दे दी है.

Mahakaleshwar Temple
महाकालेश्वर मंदिर

By

Published : Apr 6, 2021, 5:04 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:16 AM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का इन दिनों विस्तार किया जा रहा है. शहर में चल रहे 500 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे 154 मकानों को हटाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार शाम बेगम बाग क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई और 2 मकानों को पूरी तरह ध्वस्थ किया गया. अब शहर में लगातार बचे 152 मकानों का हटाने का काम किया जा रहा है, जिसकी अधिकांश लोगों ने सहमति दे दी है.

महाकालेश्वर मंदिर
  • 15 फरवरी तक था मकान खाली करने के आदेश

उज्जैन महाकाल मंदिर के अग्र भाग में अल्पसंख्यक समुदाय ने बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन महाकाल मंदिर के आस पार से करीब 500 मीटर का अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहले 15 फरवरी तक समय दिया गया था. लेकिन लोगों ने एक लगभग महीने का समय बीत जाने के बाद भी घर खाली नहीं किए थे, इसलिए प्रशासन की टीम ने दो मकान तोड़कर लोगों को चेतावनी दी है.

हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद सड़क पर खड़े हो रहे वाहन

  • जिलाधिकारी ने दी लोगों को चेतावनी

इन मकानों को हटाने की प्रकिया प्रशासन को 10-12 दिनों में पूरी करनी है. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई मकान मालिक इसके लिए सहमत नहीं होता है, व्यवधान उत्पन्न करता हैं तो उसके खिलाफ जिला बदर, रासुका और शासकीय कार्य मे बाधा डालने संबंधित धाराओं के अंर्तगत कार्रवाई का जाएगी. वहीं, इन सभी मकान मालिकों को मुआवजे के तौर पर 3-3 लाख रुपए दिए जाने है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details