उज्जैन। बाबा महाकाल को शनिवार सुबह भस्मारती के बाद श्रृंगार किया गया. पंचामृत अभिषेक कर महाकालेश्वर को भांग अबीर और चंदन से नरसिंह भगवान के रूप में तैयार किया गया. बाबा महाकाल को आज चांदी का छत्र और रुद्राक्ष की माला चढ़ाई गई. महाकालेश्वर की भस्मारती में भक्तों ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही पूजा-अर्चना की. महाकाल को आज ड्राइ फूड और मिठाई से भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)
बाबा महाकाल भस्मारतीः महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल सुबह होने वाली भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर उन्हें स्नान कराया गया. इसके बाद पंडे-पुजारियों द्वारा दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत अभिषेक किया गया. आज अबीर, चंदन और भांग से महाकाल बाबा को नरसिंह भगवान के रूप में तैयार किया गया. फिर रुद्राक्ष की माला पहनाकर उन्हें चांदी का छत्र चढ़ाया गया.